♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

25 से 30 जनवरी के बीच कराया जायेगा पीलीभीत महोत्सव, कस्तूरी होगा नाम

पीलीभीत : 31 दिसम्बर 2018

बैठक लेते जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा
जिलाधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कस्तूरी महोत्सव (पीलीभीत महोत्सव) के सकुशल आयोजन की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक गांधी सभागार में हुई। जिलाधिकारी द्वारा कस्तूरी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर नामित अध्यक्षों को 04 जनवरी तक अपनी समिति के कार्यों से सम्बन्धित तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कस्तूरी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 18 समितियों का गठन किया गया है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार की समिति की अध्यक्ष नगर मजिस्टेªट, वित समिति अध्यक्ष वरिष्ठ कोषाधिकारी, दुकान आवंटन समिति उप जिलाधिकारी सदर, समन्वय समिति के अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी, विकास प्रदर्शनी समिति परियोजना निदेशक को अध्यक्ष नामित किया गया है। इस प्रकार जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित सभी समितियों के अध्यक्षों को अपने अधीनस्थ उप समितियों का गठन करके कार्ययोजना बनाकर अगली 05 जनवरी को सम्पन्न होने वाली बैठक में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशंन में पीलीभीत महोत्सव का आयोजन इस वर्ष कस्तूरी महोत्सव के नाम से 25 जनवरी से 30 तक के मध्य ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों की रूप रेखा के अन्तर्गत प्रथम दिन भजन, गजल के कार्यक्रम, द्वितीय दिन कवि सम्मेलन व मुशायरा, तृतीय दिन लोकगीत, चतुर्थ सूफी कार्यक्रम व पंचम दिन रंगारंग कार्यक्रम एवं समापन का कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेागा। इसके अतिरिक्त कस्तूरी महोत्सव के अन्तर्गत डाॅग शो, फ्लावर शो, मैजिक शो, कुकरी शो, मिस्टर पीलीभीत व पीलीभीत आईडियल व फैशन शो जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बन्धित तैयारियों पर चर्चा की गई। महोत्सव में स्वच्छता मेला, रंगोली, नुक्कड नाटक, पेंटिग प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों व फोटोग्राफी से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कस्तूरी महोत्सव के दौरान सभी विभागों के अन्तर्गत किये गये विकास कार्यों की प्रदर्शनी के आयोजन के दिशा निर्देश दिये। जिसके अन्तर्गत किसान मेला, चिकित्सा शिविर व अन्य सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन करने हेतु स्टाल लगाये जाने के निर्देश दिये। महोत्सव के दौरान आगामी चुनाव हेतु मतदाता मतदान जागरूकता हेतु डमी चुनाव भी सम्पन्न कराने की प्रक्रिया की जायेगी, जिससे लोगों को मतदान करने की प्रेरणा व जागरूकता हेतु प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राजीव वनकटा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट डॉक्टर अर्चना द्विवेद्वी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सीमा अग्रवाल, डीएफओ आदर्श कुमार, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व पत्रकार रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000