♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कैंसर पीड़ित के बच्चों को चाहिए कॉपी किताबें और स्कूल की फीस, आप भी कर सकते हैं मदद

पूरनपुर। देने वाले किसी को गरीबी न दे, मौत दे दे मगर बदनसीबी न दे। एक गीत की यह लाइने आजकल पूरनपुर में भी एक व्यक्ति की जिंदगी पर सटीक बैठ रही हैं।  खुद कैंसर से पीड़ित है और बच्चों की पढ़ाई के लिए ना फीस है और न किताबों का इंतजाम। यूनिफॉर्म भी नहीं है । ऐसे में परिवार परेशान है । घर के खर्चे के लिए भी इनके पास कुछ नहीं है। पत्रकार शाहिद हुसैन व राजकुमार राठौर  को इनकी इस दिक्कत का पता लगा तो उन्होंने लोगों को जगाकर मदद कराने की मुहिम शुरू की । अगर आप भी सक्षम है और मन में संवेदनाएं हैं तो इस परिवार की मदद कर सकते हैं।

बार्ड नं 23 एपी इंटर कालेज के पीछे वाली गली में  वहीद खा कैंसर पीड़ित हैं। जिनके इलाज के लिऐ पैसे नही है। इनके यहा कोई कमाने बाला भी नही है। बच्चे छोटे छोटे हैं। बडा लडका एपी इंटर कालेज पूरनपुर में हाईस्कूल में पढ़ता है। छोटा बेटा कक्षा 4 में लकी चिल्ड्रन स्कूल में है। इसकी कापी कितावे व फीस का भी कोई इंतजाम नही है। जिस किसी को इनकी मदद करनी हो वो कर सकते है। सम्पर्क नं पर बात कर सकते मो .7500899583, 7351881001, 9412495813

पीड़ित के इस खाते में आप रकम ट्रांसफर कर सकते हैं-

VAHEED KHAN
S/O JAHEER KHAN
ACCOUNT NO: 31659836922
IFSC code- SBIN0001113
भारतीय स्टेट बैक शाखा पूरनपुर

यह रही दानवीरों की सूची

 1-अमरजीत सिंह माटा 2100
 2.हरदीप सिंह सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी 2100
3.मीनू बरकाती शेरपुर कला 200
 4.अमनदीप सिंह 1100
 5. गुरमेल सिह 1100
6-केके तिवारी कोतवाल पुरनपुर 500

7- सतीश मिश पत्रकार 500

एसबीआई मैनेजर कर्मजीत सिंह हाईस्कूल कोर्स

अगला नाम आप अपना जोड़ सकते हैं। ऊपर दिए नंबरों पर सम्पर्क करें। 


अगर आपने इस परिवार की मदद की है तो हमे व्हाट्सएप नंबर 9411978000 पर फोटो डिटेल भेजें। आपका विवरण प्रसारित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000