
बाघिन की हत्या में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, डीएम एसपी पहुचे मटेहना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बाघिन को पीट पीट कर मार डालने में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इस प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल सिंह को सौंपी गई है। जांच अधिकारी ने 15 दिन में घटना से संबंधित साक्षय उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। दो दिन पूर्व पीलीभीत के मटेहना गाँव मे हुए मानव
वन्यजीव संघर्ष में 9 मजदूर घायल हो गए थे। गुस्साए लोगों ने बाघिन को लाठी डंडों से पीटा था। घायल बाघिन की उपचार के बाद मौत हो गई थी। आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने घटनास्थल का दौरा करके जानकारी ली। ग्रामीणों से पूछताछ भी की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें