
गोमती उदगम से जल भर कर शिव शक्तिधाम मंदिर पर किया जलाभिषेक
पूरनपुर। चतुर्थ डाक कांवड़ यात्रा जिसमे 51भक्तों ने मां गोमती उद्गम स्थल पर पहुंच कर वहां से विधिवत पूजन अर्चन कर के गंगा जी को धारण करके वहां से निकल कर पूरनपुर में शिव शक्ति धाम पहुंच कर जलाभिषेक किया।
पंडित अनिल शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजन के साथ मां गोमती व मां गंगा की आरती की।
महंत नितिन अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, विशाल, शैलेंद्र गुप्ता, कौशलेंद्र भदौरिया, संदीप बन्नू, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल, कंहैया खंडेलवाल, ऋषभ अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रितेश, शेखर, अनंत, नितिन वर्मा आदि भक्तजन रहे। सभी ने मां गोमती और भोले बाबा के जयकारे लगाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें