
शारदा से जल भरकर इकोत्तरनाथ में कांवरियों ने किया जलाभिषेक, हुआ भव्य स्वागत
अमरैयाकलां(पीलीभीत)। गांव सुखदासपुर से शारदा नदी पर जल लेने गए कांवरियों के जत्थे का गांव के मुख्य तिराहे पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने कांवरियों के स्वागत के साथ ही धार्मिक कार्यक्रम भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग भजनों पर झूमते रहे।
सुखदासपुर गांव से करीब 45 कांवरियों का जत्था 28 जुलाई को शारदा नदी पर जल भरने के लिए रवाना हुआ। दो दिवसीय पैदल यात्रा के बाद शारदा नदी से जल भरकर इकोत्तरनाथ मंदिर जाते समय दूसरे दिन सुखदासपुर गांव के मुख्य तिराहे पर पहुंचे। यहीं उन्होंने विश्राम किया। ग्रामीणों ने कांवरियों के स्वागत के लिए रात्रि में धार्मिक कार्यक्रम का
आयोजन किया। कांवरियों ने भजन गाकर ग्रामीणों को भक्तमय कर दिया। ग्रामीणों ने इस अवसर पर सभी को प्रसाद वितरण किया। सोमवार को कांवरियों की पैदल यात्रा सुबह के समय इकोत्तरनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई। इस मौके पर आत्माराम कुशवाहा, रामवरन, कृपालसिंह, रवि, द्वारिका प्रसाद, विनोद कुमार, वासुदेव कुशवाहा, अंकित कुमार, सनी, श्रीराम, प्रेमपाल, महिपाल, शिशपाल सिंह, अशोक कुमार, प्रशान्त, विशाल, गुड्डू, रमेश कुमार, संजीव कुमार, गंगासरन, बाबूराम, छोटू आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें