
कावरियों के चलते रोका जा रहा ट्रैफिक, हो रही डीजल की किल्लत, किसान परेशान
पीलीभीत जनपद के पूरनपुर के एक पेट्रोल पंप का यह फोटो इंगित कर रहा है कि डीजल खरीदने के लिए पुराने समय की तरह कतार लगी है। यह हालत कावरियों के कारण शनिवार से सोमवार तक बरेली के आंवला डिपो से सप्लाई न मिलने के कारण है। ट्रैफिक को पूरी तरह रोका जा रहा है। सावन भर ऐसा ही रहेगा। इसके चलते किसानों को असुविधा हो रही है। अगर आप काश्तकार हैं तो डीजल की अग्रिम व्यवस्था आपको रखनी होगी ताकि फसलों को समय पर पानी दिया जा सके। यह फोटो हमे समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने भेजा है उन्होंने किसानों की दुर्दशा पर चिंता जताई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें