
ईशर अकादमी में चल रही दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का समापन
पीलीभीत। ईशर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकरिया में दो दिवसीय अध्यापक कार्यशाला का अयोजन किया गया।जिसमें इन्सपायर माइन्ड टीचर्स ट्रेनिंग एजेंसी दिल्ली से आए चीफ ट्रेनर गुलशन मैमोरिया ने कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी व एैवरी आइडिया मैटर्स पर अपने अनुभवों को साझा किया तथा अध्यापकों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उसके विचारों का अत्याधिक महत्व होता है।
यदि व्यक्ति की विचारधारा उत्तम है तो वह अपने विचारों के माध्यम से न सिर्फ खुद को वरन् दूसरों के जीवन को भी बदल सकता है । उन्होने बताया व्यक्ति के दिमाग में आने वाले विचारों का अत्यन्त महत्व होता है क्योंकि किसी भी कार्य की शुरूआत विचार से ही होती है। विचार ही प्रत्येक को एक दूसरे से अलग बनाता है । उन्हांेने किसी भी राष्ट्र का निर्माता विद्यार्थी होता है।
यदि हम अपने विद्यार्थियों को उत्तम व वैल्यु बेस्ड शिक्षा देंगें तो वह भविष्य में राष्ट्र निर्माण में सहयोग देगा । कार्यशाला का प्रारम्भ प्रधानाचार्य स0 गुरदीप सिंह व ट्रेनर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया । कार्यक्रम की संयोजन व रूप रेखा विद्यालय के आईटी हेड सुधीर शर्मा ने तैयार की । प्रशासक स0 हरप्रीत सिंह के अलावा कार्यक्रम में यु़द्धवार सिंह, अमरप्रीत कौर, संध्या रानी, अमरप्रीत कौर आदि मोैजुद रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें