
एसएसबी ने पकड़ी तस्करी के समान से भरी बुलेरो, एक नेपाली गिरफ्तार
हजारा। 49वीं वाहिनी पीलीभीत एसएसबी की बटालियन शारदापुरी के इंचार्ज भेर जी सोडा ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर अंतरराष्ट्रीय पिलर संख्या 42 के पास से एक बोलेरो गाड़ी यूपी 30 के 7914 दिखाई देने पर जवानों ने रोकने के लिए इशारा किया। इस पर चालक ने गाड़ी पहले भगाने की कोशिश की फिर घिरता हुआ देखकर खेतों के रास्ते छोड़कर भाग गया। एसएसबी ने बोलेरो गाड़ी में भरे लाखों के हार्डवेयर और कपड़ा के बारे में जानकारी मांगी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर जवानों द्वारा आरोपी समेत बोलेरो गाड़ी को कैंप पर लाकर पूछताछ की। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम भूपेंद्र राजपंत पुत्र ओमप्रकाश निवासी बलौरी जिला कंचनपुर ( नेपाल) का बताया है। जबकि उसके साथी हसन रजा पुत्र बाबूखान, आसिफ रजा पुत्र इस्लामुद्दीन, नूर मोहम्मद पुत्र शान मोहम्मद निवासी पूरनपुर कोतवाली के बता रहे हैं। जो भारत से तस्करी कर नेपाल जा रहे थे। नाका के दौरान सहायक उपनिरिक्षक सरवन कुमार, बीरबल, हरिमोहन मीना, किशन पाल गुर्जर आदि जवान मौजूद थे। एसएसबी ने बरामद माल का सीजर बनाकर बोलेरो गाड़ी तस्कर समेत कस्टम विभाग पलिया कला के हवाले किया।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें