
पीलीभीत में सरकारी स्कूलों में भी रोपे गए पौधे, कई जगह बनाई पंचवटी
अमरैयाकलां(पीलीभीत)। जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में बेसिक के स्कूलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों, अध्यापकों और छात्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
खण्ड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने रघुनाथपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर एक ही निश्चित दिशा व स्थान पर पांच वृक्ष लगाकर एक पंचवटी वृक्षारोपण की स्थापना की। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि जो यह पौधे लगाए गए है उनको बच्चों और ग्रामीणों के माध्यम से दिन प्रतिदिन सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखें। ताकि हमारा चलाया गया कार्यक्रम सफल हो सके। इस मौके पर संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, एडीओ पंचायत युगल किशोर चतुर्वेदी, सचिव राजीव सक्सेना, प्रधान हरिंदर सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, मो0 रिजवान, गायत्री पांडेय आदि मौजूद थे। अमरैयाकलां के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी वृक्षारोपण कार्यकम हुआ। यहां पर इं0 अध्यापक अवधेश कुमार, कंचन कुशवाहा, सुनीता देवी, शालिनी, उमाशंकर आदि शामिल थे। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय खाता, सुखदासपुर द्वितीय, मुझाकलां, लोधीपुर, हबीबगंज, खमरिया पट्टी, तकियादीनारपुर, रुरियासलेमपुर, रुद्रपुर, भवानीगंज, गुलहड़ा, इंद्रानगर आदि कई स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर राधाकृष्ण कुशवाहा, शहवाज खां, अंजू जैसवार, शिखा सक्सेना, मिथलेश, वजाहत मियां, मो0नूर, महबूब खां, रामसेवक, रामचन्द्र सिंह, जगदीप सिंह, नाजिया खानम, अफजल खां, चांद मियां, ओमगिरि आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें