
इंद्रदेव को खुश करने के लिए बांग्ला गांव में किया गया यज्ञ, ग्रामीणों ने दीं आहुतियां
पूरनपुर। पानी नहीं बरसने पर बँगला गाँव के लोगों ने इन्द्र देव को खुश करने के लिए यज्ञ किया।
जिसमें गाँव के हर घर से चन्दा भी लिया गया। इस में मुख्य रूप से शामिल प्रेम शंकर, लायक राम, दया राम, राजेन्द्र प्रसाद नन्द लाल इत्यादि लोग रहे। मान्यता है कि यज्ञ से इंद्रदेव प्रसन्न होंगे और फिर बरसात होगी।
रिपोर्ट -सुखलाल वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें