गोमती सेवक कौशलेन्द्र चौहान को उद्गम तीर्थ पर दी गई विदाई
एडीओ पंचायत कौशलेंद्र चौहान को सेवानिवृत होने पर दी गई विदाई
विदाई समारोह में पहुंचे एसडीएम कलीनगर, खंड विकास अधिकारी पूरनपुर,एडीओ समाज कल्याण
माधोटांडा : अक्सर जब किसी अधिकारी की या कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने पर विदाई पार्टी दी जाती है तो वह विदाई पार्टी बड़ी ही आलीशान हुआ करती है किंतु कौशलेंद्र सिंह चौहान एडीओ पंचायत पूरनपुर की विदाई समारोह का कार्यक्रम धार्मिक स्थल गोमती उद्गम स्थल पर किया गया। एडीओ पंचायत के रूप में अपनी सेवाओं को लगातार अच्छी तरह से प्रदान करने वाले सेवानिवृत्त
एडीओ पंचायत कौशलेंद्र सिंह चौहान का एसडीएम कलीनगर चंद्रभानु सिंह, खंड विकास अधिकारी पूरनपुर सतीश पांडे, माधोटांडा एचएसओ दुर्गा सिंह, एडीओ पंचायत पूरनपुर मुकुल चतुर्वेदी, सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत अरविंद वर्मा,जेई एमआई देवेंद्र कुमार,एडीओ समाज कल्याण नेम चंद आर्य, डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन योगेश्वर सिंह, शीला सैनी, निर्भय सिंह,धनीराम कश्यप आदि ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। विदाई समारोह के अवसर पर शाल ओढ़ाकर कर और स्मृति चिह्न प्रदान कर सममानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कलीनगर चन्द्रभानु सिंह ने उनके कार्यकाल की सराहना की। सभी वक्ताओं ने उनके व्यवहार व कार्यो को सराहा। उनके द्वारा की गई गोमती सेवा की भी भूरि भूरि प्रशंशा हुई। श्री सिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा की वे गोमती माँ की सेवा करते रहेंगे। प्रधान किरण सिंह, लालाराम कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन वीडीओ रामकिशोर ने किया।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें