
पूरनपुर में अनाथ एवम वृद्धाश्रम का हुआ शिलान्यास
पूरनपुर। अनाथ बच्चों एवं वृद्धों के रहने के लिए अनाथ एवं वृद्धाश्रम का शिलान्यास आज घुंघचाई रोड श्मशान घाट गेट के पास किया गया। इसका शिलापूजन विधि विधान से हुआ। मुख्य यजमान रजनीश सक्सेना एडवोकेट ने पूजा अर्चना की। पंडित वेद प्रकाश शुक्ला ने पूजन कराया। इस मौके पर गेट पर बाहर की तरफ बने एक टीनशेड वाले आवास को अनाथ एवं वृद्धजनों के लिए तैयार कराया जा रहा है।
बाहर से दरवाजा लगाकर रोड तरफ रेट निकास बनाया गया है। एक दरवाजा अंदर की तरफ रहेगा। बाद में मंदिर तक की खाली पड़ी जमीन पर भवन तैयार कराया जाएगा। इस अवसर पर पंडित राम अवतार शर्मा, वेद प्रकाश पांडे एडवोकेट, पंडित आरए शर्मा, महेश आजाद, कमल बाबू, महावीर मिश्रा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें