
भाकियू 13 को पीलीभीत डीएम को सौपेगी ज्ञापन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की पहुँचने की समय से अपील
पीलीभीत। 13 अगस्त को भाकियू समस्याओं को डीएम को ज्ञापन देगी। इसको लेकर सूचना जारी को गई है।
सम्मानित किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13-08-2019 को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टरेट में धरना प्रदर्शन कर D M पीलीभीत को किसानों की समस्याओं का gyapan सौंपा जायेगा आप सभी किसान भाई पहले मंडी समिति पीलीभीत के किसान भवन में 10वजे पहुँचे उसके बाद जुलूस के रूप में कलेक्टर परिसर की ओर प्रस्थान किया जाएगा ।
आप सभी किसान भाई भारी संख्या में समय से पंहुच कर एकता का परिचय दे ।
धन्यवाद🙏🏻
आप का भाई मंजीत सिंह
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन
(पीलीभीत)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें