
गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कला से चुराई बाइक दियूरिया कोतवाली क्षेत्र में हुई बरामद
-
- गजरौला थाना क्षेत्र विठौरा कला के निवासी राजनारायण की बाइक 24 जुलाई को विठौरा कलाँ चोराहे से उठ गई थी। 11 अगस्त को वाइक चोरी की गजरौला थाने मे दी तहरीर मे बताया कि काफी दिनों से बाइक तलाश कर रहे थे। गुप्त सूचना से पता चला मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर दियूरिया कोतवाली के अंतर्गत गांव नूरानपुर मुडिया आरोपी पिकू सिंह उर्फ चितरंजन पुत्र कल्लू सिह पिता से गजरौला एसआई चमन सिंह ने पूछा कि तो उन्होंने बताया कि मेरा बेटा पिंकू किसी कार्य से मार्केट गए। एस आई चमन सिंह पुलिस फोर्स के साथ वहां से भीकमपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में भी मुडिया भट्टा के पास पिंकू को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया और गजरौला थाने ले आए। मुकदमा पंजीकृत करके धारा 379 ,411 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें