हकीकत में नेकी की दीवार ने किया 2 बेटियों को पढ़ाने का इंतजाम
पूरनपुर। संतोष कुमार जायसवाल पुत्र रामचंद्र जायसवाल मोहल्ला गणेश गंज पूरनपुर पिछले 2 सालों से बीमार चल रहे थे। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण अपना सही इलाज नहीं करवा सके और इस दुनिया में नहीं रहे। जिनकी दो पुत्रियां पलक जायसवाल व पंखुड़ी जायसवाल है। पलक जायसवाल कक्षा 9 की व पंखुड़ी जायसवाल कक्षा 4 की छात्रा है। पिता का देहांत होने के बाद उन पर मानो पहाड़ सा टूट गया हो। किसी भी तरफ कोई मदद कि आस नहीं थी और अपनी किस्मत के सहारे असहाय स्थिति में घर में मां बेटियां दुबक कर बैठ गई ।अब तो शायद गुजर बसर का भी कोई खास अच्छा प्रबंध नहीं था। इसी बीच नेकी की
दीवार के लोगों को पता चला। उसमें से चंद लोगों ने साहस दिखाते हुए कौशिक जी ने ₹ 3100, अमृत सिंह, संदीप खंडेल उनकी मदद से 51 सो रुपए घर की गुजर-बसर के लिए दिए। एसडीएम सीबी सिंह की मदद से छोटी बच्ची का एडमिशन फीस माफी के साथ जेसीज व बड़ी बच्ची का एडमिशन निरंजन ठाकुर जी की मदद से एपी गर्ल्स में हुआ व फीस की व्यवस्था की गई। संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया की दीवार के सभी सदस्यों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने यतीम बच्चों को मदद दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें