
कटौती के विरोध में भाकियू ने एक्सईएन को घेरा, दी आंदोलन की चेतावनी
पूरनपुर। बिजली कटौती की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव स्वराज सिंह ने किसानों के साथ अधिशासी अभियन्ता पूरनपुर को घेरकर सुनायी खरी खोटी और बिजली विभाग को अपने रवैये में सुधार करने की बात कही। चेतावनी दी कि अन्यथा की स्थिति में भाकियू को मजबूर होकर बिजली विभाग के खिलाफ अन्दोलन करना पडेगा। स्वराज सिंह, नरेंद्र प्रसाद, तरसेम सिंह, जसपाल सिंह, हरपाल सिंह, सुन्दर लाल, रणजीत सिंह, दलजीत सिंह, शाहिद खान आदि रहे। किसान नेता मंजीत सिंह ने बताया कि महकमे के अधिकारी कर्मचारी भारी लापरवाही बरत रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें