
किशोर किशोरियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
सीतापुर। आज 26/08/2019 को आउसेदर्श इण्टर कालेज , परसेहरामाल मेँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव की ओर से 6पहले तोबीएस के टीम सदस्यों द्वारा किशोर -किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आर के एस के कोऑर्डिनेटर नुजहत परवीन ने चित्रकला प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया .चित्रकला प्रतियोगिता मेँ सोनू शर्मा प्रथम, रवि दीक्षित द्वितीय एवं सरोज राज तृतीय स्थान पर रहे .इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता मेँ प्रतिभा , रजनी एवं सपना को सामूहिकरूप से प्रथम , प्रियंका , पम्मी एवं कल्पना द्वितीय , अनुष्का , सरिता एवं महिमा के समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी स्थान प्राप्त किशोर किशोरी को स्मृति चिन्ह कालेज के प्रधानाचार्य महेश प्रसाद कटियार द्वारा प्रदान किये गये .बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुपोषण को सरल ढंग से समझाने के लिये अनेक प्रकार के व्यंजन जो दलिया से बनाए गये थे प्रदर्शित एव वितरित किये गये .विभाग की ओर से ऊषा श्रीवास्तव एवं ऊषा मिश्रा पर्यवेक्षक उपस्थित रही सभी क्षेत्रीय आशा , आंगनबाड़ी एवं पियर एजुकैटर उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रमो का समन्वय सुश्री नुजहत परवीन द्वारा किया गया।
✍अनिल बिरवा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें