
बदतर शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ युवाओं ने नई बस्ती प्राइमरी स्कूल में शुरू किया धरना
पूरनपुर। युवा नेता संजय खान अपने अज़ीज़ साथियों के साथ प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती में 201 छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है जो सिर्फ 1 अध्यापक पर है। बच्चो के भविष्य के साथ हो रहा खिलबाड़। बोले तब तक नही हटेंगें जब तक समस्या का सामाधान नही होता। इसमे संजय खान ,मोइन खान अजहरी,शाहिद खान लल्ला,शेखू बाबा ,फ़िरोज़ अंसारी, मतीन,आसिफ,तहसीन,आदि हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें