
बिलसंडा के सोनू हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे पांच अभियुक्त, टीम को मिलेगा 25 हजार ईनाम
👉🏻गोतस्करों ने गोली मार कर की थी सोनू की हत्या
बिलसंडा। थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर बबूरा के फिल्म जगत के उभरते सितारे और कैशियों वादक की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिए जाने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को एक मुठभेड़ में पकड़ा है। विदित हो कि 21 अगस्त 2019 की रात्रि सोनपाल उर्फ सोनू घर से बाहर डीसीएम में प्रतिबंधित मबेशी भर रहे कुछ अज्ञात लोगों का विरोध करने पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।लोगों ने उस पर तमंचे से गोली चला दी।इस घटना को अंजाम देने बाले फरार हो गये। घटना से गांव वालों व आसपास हड़कंप मच गया रात्रि में ही तमाम भीड़ एकत्र हो गयी थी सूचना पाकर रात्रि में ही थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाल सिंह एस एस आई संजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और पूरे थाना क्षेत्र की नांके बंदी करा दी। परंतु घटना को अंजाम देने बाले नहीं मिल सके। थाने में अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया था। इस घटना को लेकर उपजे आक्रोश को भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने मुश्किल से शांत कराया। पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर पांच आरोपियों को पकड़ लिया है। हत्या गोतस्करों द्वारा किया जाना पाया गया है। पकड़े गये अभियुक्तों में शाहजहांपुर के थाना निगोही के मोहल्ला खेड़ा के आरिफ,राशिद, गांव तालगांव के रिजवान उर्फ पैंदा थाना बिलसंडा के गांव घटिया हिल्गी निवासी पप्पू उर्फ सुखवीर, अशोक सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अभियुक्तगणों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और पिंक आप भी बरामद कर ली है आरोपियों पर पहले है ही की अपराधों के अभियोग दर्ज है और कई बार जेल जा चुके हैं। इस घटना का अनावरण करने बाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह, वरिष्ठ आशुतोष रघुवंशी, रामगोपाल आर्य, रहीश खां कांस्टेबल राजेश कुमार,
किशोर कुमार, टिंकू चौधरी, सर्विलांस प्रभारी आलोक मिश्रा वह उनकी टीम शामिल थी। एसपी मनोज कुमार सोनकर ने इस घटना के खुलासे की घोषणा करते हुए टीम को 25 हजम4 का ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने अभियुक्तों को मुठभेड में पकड़ने का दावा किया है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना/ यूपी सिंह चौहान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें