
बलरामपुर में बच्चा अगवा करने का प्रयास, पुलिस बोली नशेड़ी ने फैलाई झूठी अफवाह
घुंघचाई। गांव बलरामपुर का कक्षा 4 का किशोर राहुल पुत्र महेश कुमार जो कसगंजा बाजार से मंगलवार को शाम घर वापस आ रहा था तभी नकाबपोश महिला ने बालक को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए लालच देकर पकड़ना चाहा लेकिन बालक मौके से भाग आया। आरोप है कि महिला भी उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी। घटनाक्रम की सूचना गांव में लगते ही खलबली मच गई। लोगों ने संदिग्ध महिला की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
घटनाक्रम की सूचना पर गांव का एक नशेड़ी मौके पर पहुंचा और मामले के बारे में हंड्रेड पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी चाहिए तो लोग कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हुए इस पर नशेड़ी हंड्रेड डायल कर्मियों से अभद्रता करने लगा इस पर लोगों के समझाने के बावजूद उक्त और उग्र हो। गया पुलिस ने नशेड़ी हिरासत में ले लिया। कोतवाल अतर सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी करने की झूठी अफवाह नशेड़ी द्वारा फैलाई गई थी इसी के चलते उस पर शांति भंग की कार्यवाही की गई है।
रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें