अपना दल पार्टी की तरफ से कसगंजा में चलाया गया सदस्यता अभियान
पीलीभीत । पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कबीरपुर कसगंजा में ग्रामीणों को अपना दल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। गांव में पार्टी की ओर से अपना दल पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें बनारस से पहुंची दर्जा राज्यमंत्री रेखा वर्मा ने गांव मे पहुंच कर लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक गरीब किसान का बेटा भी विधायक एवं सांसद बन सकता है यदि इस स्तर की सोचता है तो उन्होंने कहा कि आने वाले जिला पंचायत चुनाव में हम आप लोगों के साथ चुनाव में मदद करेंगे एवं आपके साथ खड़े रहेंगे उन्होंने कहा संगठन का उद्देश्य अपनी पार्टी को आगे ले जाने का है उनकी पार्टी का एजेंडा है कि अपना दल का प्रतिनिधि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे इस मौके पर अपना दल के जिला अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत कसगंजा के युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश भारद्वाज ,श्रीमती कमला मिश्रा, नरेश मिश्रा, प्रेम बाबू जैसवार, सुशील भारद्वाज , मोहित भारद्वाज ,मनीष भारद्वाज, रमेश मिश्रा, पारस मिश्रा, रामकृपाल सक्सेना रिशू दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहे एवं लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्रा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें