
कार ने बाइक सवार को रौदा, मौके पर ही हो गई मौत
गजरौला। थाना क्षेत्र में पुरनपुर माधोटांडा मार्ग पर गुर्ज गोटिया के सामने पुरनपुर की तरफ कार आ रही थी। पीलीभीत की तरफ से वाइक आ रही थी। दोनों में आमने-सामने टक्कर हुई। कार ने बाइक सवार हरीश कुमार पुत्र गुलजारी 26 वर्ष निवासी कल्यानपुर नोगमा को रौंदा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार ने फिर आगे जाकर देवीपुरा गौशाला के सामने टमटम पर वैठी सवारी व टमटम चालक संतोषपुर का निवासी वा टमटम पर वैठी सवारी गंभीर रुप से घायल हो गई। रिछौला चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने मौके पर जाकर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। कार बा चालक गजरौला पुलिस के कब्जे में है।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें