
बेघर भटक रहे टाइगर और 42 लाख से बनेगा पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर का आशियाना
पीलीभीत में 42 लाख की लागत से बनेगा फ्रील्ड
डायरेक्टर का आशियाना
पहली क़िस्त का 20 लाख जारी, 2 दिन में शुरू होगा काम
पीलीभीत : टाइगर रिजर्व जंगल में बाघों को भले ही ठिकाना ना मिल पा रहा हूं और वे जंगल से बाहर भटक रहे हैं लेकिन टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को फिलहाल जल्दी ही आशियाना मिलने वाला है।शासन ने उनके आवास के लिए ₹42 लाख स्वीकृत किया है इसकी 20 लाख की पहली

किस्त अवमुक्त हो गई है। टेंडर प्रक्रिया हो जाने के बाद 2 दिन में आवास निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। टाइगर रिजर्व मुख्यालय में फील्ड डायरेक्टर का आवास बनेगा। अभी तक उनके कार्यालय के लिए धन अवमुक्त नहीं हुआ है। वे उप निदेशक के कार्यालय में ही बैठ रहे हैं। फील्ड डायरेक्टर एच राजा मोहन ने बताया कि आवास के लिए धनराशि मंजूर हुई है और शीघ्र ही काम शुरू होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें