♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घटना के चौथे दिन सोंधा पहुँचे सेहरामऊ इंस्पेक्टर, कहा गांव में रहें ग्रामीण, निर्दोषों को नहीं भेजेंगे जेल

पूरनपुर। सोंधा गांव में पुलिस पब्लिक संघर्ष के चौथे दिन आज सेहरामऊ थानाध्यक्ष खीम सिंह जलाल गांव पहुंचे और गांव से भागे घूम रहे ग्रामीणों को बुलवाकर उनके साथ बैठक की। इस्पेक्टर ने कहा कि जो दोषी थे उन्हें जेल भेज दिया गया है। अब किसी निर्दोष को पकड़कर जेल नहीं भेजा जाएगा। इसलिए सभी लोग गांव में रहे। उन्होंने जनता से मधुर संबंध स्थापित करने की बात कहते हुए कहा कि हम लोग भी आपके

बीच के ही हैं और इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पति सोनपाल गौतम, धर्मेंद्र सिंह चौहान, ठाकुर जितेंद्र सिंह, प्रधान रामपाल सिंह, पूर्व प्रधान रामनाथ मिश्रा, प्रधान यादवेंद्र शाह, सोंधा के पूर्व प्रधान राजाराम, कृष्णपाल सिंह, बहोरनलाल, जसवंत, रोहित मिश्रा, बबलू पंडित सहित काफी लोग मौजूद रहे।थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद गांव के काफी लोग अपने घरों में लौटे हैं और उनका डर कुछ कम हुआ है।

विधायक के लखनऊ जाने के बाद एक्शन में आई पुलिस

पुलिस प्रशासन के तेवर अचानक कैसे बदल गए यह बात लोगों को हजम नहीं हो पा रही है। हम आपको बताते हैं कि अंदर की बात क्या है। 1 दिन पूर्व भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री के दरबार में जाकर पूरा मामला रखा और ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही। और इसके बाद  ही जब लखनऊ से फोन घन घनाये तो जिला प्रशासन

एकाएक बैकफुट पर आ गया और अधिकारियों ने अपने तेवर कुछ बदले हैं । इसी का नतीजा है कि पूरे 4 दिन के लंबे अंतराल के बाद सेहरामऊ इंस्पेक्टर को गांव भेजा गया और

इस्पेक्टर ने जिस सभ्य भाषा में गांव के लोगों से शांति बनाने और किसी को गिरफ्तार न करने की बात कही इसको लेकर लोग खुश हैं और विधायक की वाहवाही कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000