
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से अयोध्या में भिड़ी अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह, पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ भेजा
लखनऊ। बाबरी मस्जिद मामले के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर हमले का आरोप लगाया है। वही वर्तिका सिंह ने भी पलटवार करते हुए इकबाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची थी और सौहार्दपूर्ण बातचीत के लिए वह इकबाल अंसारी के आवास पर गई थी। आवास पर कहासुनी के बाद दोनों के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। इकबाल अंसारी ने कहा कि वर्तिका सिंह ने अपने आपको शूटर बताते हुए कहा कि मुकदमे से हाथ पीछे खींच लो,वरना मार दूंगी, जिसके बाद इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि पुलिस को फोन कर सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने वर्तिका सिंह को हिरासत में ले लिया। वर्तिका सिंह ने कहा कि अयोध्या रामलला का दर्शन करने आई थी और सौहार्द पूर्ण इकबाल अंसारी से मुलाकात करने गई थी लेकिन उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद बात तू तू मैं मैं तक पहुंच गई। पुलिस ने वर्तिका सिंह को कस्टडी में लेते हुए लखनऊ भेज दिया है।