जमकर बरसे बदरा, लहराया गन्ना-धान, देखें वीडियो
पूरनपुर। पूरनपुर तहसील क्षेत्र में मंगलवार शाम को तेज बरसात शुरू हो गई। शहर तरफ तो धूप रही परंतु 94 गांव में बदरा खूब बरसे । आइए आपको दिखाते हैं किस तरह गन्ने की फसल में हो रही है बरसात-
देखिए वर्षों से इस तरह लहराने लगी गन्ने की फसल –
पिछले कई दिनों से बरसात ना होने से किसान परेशान थे।आज अच्छी बरसात हुई तो किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए और उन्हें कुछ राहत मिली है। गर्मी से परेशान लोग भी खुश नजर आये।
https://www.youtube.com/channel/UC-wxSQ-50fDRrolUvwIUAkw
कृपया समचारदर्शन24 यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें