
हरीपुर में लगा सुपोषण स्वास्थ्य मेला, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
पूरनपुर। हरीपुर किशनपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर पोषण अभियान के तहत सुपोषण मेले का आयोजन किया गया। इसमे कुपोषण को अभिश्राप बताते हुए इसके विरुद्ध मिलकर काम करने की बात कही गई। कुपोषित बच्चों को खोजकर उन्हें पोषण सामग्री व उपचार देना बताया। एएनएम नीलम गुप्ता, नरायनपुर गोविंदपुर की आगनवाड़ी कार्यकत्री मधुबाला, प्रधान रामआसरे लाल वर्मा, पूर्व प्रधान गुरजीत सिंह व रामनाथ मिश्रा, आशा उर्मिला, वीरेंद्र सिंह, शिवसागर आदि मौंजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें