रोटरी क्लब ग्रीन के शपथग्रहण समारोह की देखें लाइव कवरेज
पूरनपुर। रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर का शपथग्रहण समारोह मथना जप्ती स्थित रॉयल किंगडम में चल रहा है। इसे आप लाइव देख सकते हैं। सुनिये 2018-19 के सेक्रेटरी ध्याम मनीष खंडेलवाल ने पिछले कार्यक्रमो का ब्यौरा पेश किया। सुनिये उनकी बात-
2018-19 के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने अपनी टीम में बेहतर काम करने वाले साथियों को सम्मानित किया। पुराने अध्यक्ष ने नये अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता को पिन दिया। संस्थापक डॉ दिनेश गुप्ता ने उन्हें सम्मानित भी किया-
पुराने सेक्रेटरी श्याम मनीष ने नए सेक्रेटरी अमित गुप्ता को पिन दिया। अब नए अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता का सम्बोधन शुरू। सुनिये क्या कहा नवनियुक्त अध्यक्ष ने-
नये सदस्यों को डिस्ट्रिक गवर्नर रोट्रीयन किशोर कट्टरु ने पिन
और प्रमाणपत्र प्रदान किये। देखें फोटो-
पर्यावरण संरक्षण के लिए इको फ्रेंडली बैग का अनावरण भी हुआ। देखें वीडिओ–
शिक्षक दिवस पर स्वामी कालेज के प्रधानाचार्य नीरज यादव और गन्ना कालेज के प्रवक्ता डॉ अरविंद दीक्षित भी सम्मानित किए गए। देखें फोटो-
सीए बनने वाले प्रतीक जायसवाल , छात्र तान्या गुप्ता, दिव्या खंडेलवाल भी स हुईं सम्मानित। बार्डर पर राखी बांधने वाली
काव्या, महक और प्राची भी सम्मानित हुई। कई अन्य भी सम्मानित हुए। खेलकूद में लविश सम्मानित।
गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल ने रोटरी क्लब संस्थापक
डॉ दिनेश गुप्ता और नए अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता सभासद को शाल ओढ़ाकर और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।
पत्रकार सतीश मिश्र, सौरभ पांडेय, योगेश गुप्ता, संजय शुक्ला, अनूप मिश्रा को रोटरी क्लब गवर्नर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अब सुनिये रोटरी डिस्ट्रिक गवर्नर किशोर कट्टरु का सम्बोधन-
उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता की सराहनीय भी की। काफी लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में समाजसेवी सतीश जायसवाल, एसपीएस संधू, सचिन अग्रवाल, रविप्रकाश अग्रवाल, रवि मेहरा, विजयपाल विक्की, आकाश आनंद गुप्ता, अनुज खंडेलवाल, अजमेर सिंह छीना, कन्हैया खंडेलवाल, महेश आजाद, सोनू आर्य, सुनील खंडेलवाल, रामबहादुर गुप्ता, ऋषभ खंडेलवाल, डॉ
सुधाकर पांडेय, डॉ राजेश अग्रवाल, हर्ष शर्मा डिम्पल, सोनू छीना, गुरमेल सिंह, शिल्पी खंडेलवाल, मोनिका होंडा, मीनू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सोनाली गुप्ता, छमा खंडेलवाल, मिताली गुप्ता, मौसमी खंडेलवाल, संगीता, डॉ किरण,रेणु, डॉ प्रिया पांडेय आदि लोग रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें