शिक्षक दिवस पर पंडित जियालाल स्कूल में सम्मानित हुए शिक्षक
पूरनपुर। सपहा स्थित पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में आज शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। शिक्षकों को समारोह में प्रबंधक सतीश मिश्र व प्रधानाचार्य महेश चंद्र मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया और गुरु को गोविंद से भी बड़ा बताते हुए गुरुजनों का आदर सम्मान करने की बात कही गई। कई छात्र-छात्राओं ने भी विचार रखते हुए गुरुजनों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं समर्पित की। इस अवसर पर बच्चे विभिन्न शुभकामना संदेश बना कर लाए थे जिन्हें गुरुजनों को भेंट किया गया। शिक्षक राजेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार, सुखदेव सिंह , अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, सचिन तिवारी, रेनू यादव, गोपिका मिश्रा, दीपशिखा, दिनेश बाजपेई आदि ने विचार रखे । संचालन सचिन तिवारी ने किया। आइए आपको सुनाते हैं गुरु की महत्ता में क्या कहा प्रधानाचार्य महेश चंद्र मिश्रा ने-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें