♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मोहनधारा के 15 किलो के कनस्तर में 306 ग्राम और फार्च्यून कच्ची घानी 2 लीटर में 14 ग्राम तेल कम, घटतौली पर थमाया नोटिस

पीलीभीत। नवागत वरिष्ठ बाट माप निरीक्षक बीके जिज्ञासु ने आज बरेली रोड मंडी गेट पीलीभीत स्थित सचिन ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारकर चैकिग की। उन्होंने बताया कि बैल कोल्हू इंडस्ट्री परसाखेड़ा द्वारा निर्मित मोहन धारा ब्रांडेड वेजिटेबल आयल के 15 किलो कनस्तर का वजन करने पर शुद्ध वजन 306 ग्राम कम निकला। उन्होंने कुल 10 कनस्तर चेक किए सभी में यही स्थिति थी। इस पर उन्होंने कनस्तर को कब्जे में लेकर दुकानदार को पैकिंगकर्ता कंपनी के नाम नोटिस थमा दिया और जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि चौपाल सागर में फॉर्चून कच्ची घानी के दो केजी पैकिंग को चेक किया गया, जिसका वजन 1820 ग्राम होना चाहिए परंतु शुद्ध वजन 14 ग्राम कम था जो तय छूट सीमा डेढ़ फीसदी 3 ग्राम से काफी अधिक था। इस पर संबंधित कंपनी को भी नोटिस भेजकर कारण पूछा गया है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई करते हुए दोनों पर 50000 से लेकर 100000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

 

बीके जिज्ञासु ने संभाला पीलीभीत का चार्ज

 

पीलीभीत में वरिष्ठ बांट बांध निरीक्षक की पोस्ट काफी दिनों से खाली थी वह डीके बाट माप निरीक्षक अंकित अग्रवाल पर यहां का अतिरिक्त चार्ज था। बीके जिज्ञासु ने अब कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे पहले भी पीलीभीत में इस पद पर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि घटतौली करने वालों के खिलाफ अभियान पूर्व की भांति जारी रहेगा। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000