साढे आठ बजे तक पूरनपुर सीएचसी में नहीं पहुंचा कोई डॉक्टर, लाइव देखिये खाली कुर्सियां
पूरनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यूं तो डॉक्टरों को सुबह 8 बजे ही अपनी ड्यूटी पर आ जाना चाहिए। इसके लिए बायोमेट्रिक व फेस अटेंडेंस सिस्टम भी यहां लगाया गया है परंतु इसमें से फेस अटेंडेंस सिस्टम खराब पड़ा है और बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन चल रही है परंतु कोई पालन नहीं कर रहा है। हाजरी रजिस्टर भी कोरा पड़ा था। आज सुबह 8:30 बजे जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया तो मरीज तो इंतजार करते दिखे परंतु पूरे अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं आया था। यहां तक कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर छत्रपाल की कुर्सी भी खाली पड़ी थी। आइए आपको दिखाते हैं अस्पताल का लाइव नजारा-
एमओआईसी ने गिनाईं मजबूरियां
एमओईसी डॉक्टर छत्रपाल का कहना है कि वे और डॉक्टर सहीस्पाल ही पूरनपुर सीएससी में तैनात हैं। शहीसपाल की ड्यूटी इमरजेंसी मे थी और वे 8:00 बजे दवाइयां आदि निकलवाने गए थे। बे स्वयं 8 से लेकर बजे तक लेबर रूम में थे इसी कारण ओपीडी में मौजूद नहीं रह पाए। उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर की ड्यूटी राहुलनगर बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में भी लगी है। ऐसे में किसी तरह सेवाओ को सुचारु रखा जा रहा है ।संविदा चिकित्सकों से भी काम लिया जा रहा है। रात देर तक अकेले ही ड्यूटी करते हैं। ऐसे में कभी-कभी कुछ विलंब हो जाता है। फिर भी सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें