तालाब में तब्दील हुई रोड, आवागमन बाधित, जनता परेशान
गजरौला। गजरौला थाने से बराबर लिंक रोड शिव नगर मार्ग जाने वाला गजरौला कस्बे में नालियां से पानी निकलकर रोड पर भर जाता है। पानी इतना भर गया कि रोड तालाब में तब्दील हो गया। ग्रामीणों का आना जाना मुश्किल हो रहा है।इसी रोड से संस्कार बाल विद्या मंदिर, ज्ञानदीक्षा पब्लिक स्कूल, सनराइज स्कूल, सन स्टार स्कूल, आदर्श किसान इंटर कॉलेज, आदर्श बालिका स्कूल, ऊषा पब्लिक स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय आदि स्कूली बच्चों का
आवागमन रहता है । आए दिन राहगीर गंदे पानी में गिर जाते हैं। रोड पर भरे पानी में बत्तख कलरव करती दिखाई देती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी हफ्तों से नहीं आ रहे हैं। इसलिए नालिया गंदगी से पट रही हैं। इससे पानी का निकास बंद हो गया और पानी रोड पर भर गया।
रिपोर्ट- महेंद्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें