
कलीनगर में श्री राधामाधव संकीर्तन मण्डल के वार्षिकोत्सव में आनंद की वर्षा, लाइव देखिये कैसे थिरके भक्त
कलीनगर । कस्बे के श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में सोमवार रात श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल ने अपना 11 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। जिसमें पूरनपुर माधोटांडा कलीनगर
पीलीभीत मंडल के सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने श्री राधा रानी के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई और देर रात्रि तक भजन संकीर्तन का आनंद लिया। लाइव देखिये नजारा-
पूरनपुर के पत्रकार नवीन अग्रवाल, समाजसेवी अशोक खंडेलवाल व संदीप खंडेलवाल आदि भक्तों को भी श्री राधा
रानी के चरणों में हाजिरी लगाने व उनकी आरती करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। बताया गया कि आज ही दिन में मंडल ने भव्य शोभायात्रा भी निकाली।
जिसने पूरे कलीनगर में भृमण किया। पूरे कस्बे में जय जय श्री राधे, जय जय श्री श्याम के नारे गूंजते रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें