♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पत्रकार सतीश मिश्र “अचूक” की पुस्तक का विमोचन आज, “आप को आना होगा, कलियुग के भगवान साथ मे गाना होगा”

सपहा के पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होगी कवि गोष्ठी व भंडारा

विधायक पूर्व मंत्री सहित कई साहित्यकार और पत्रकार रहेंगे मौजूद

पुस्तक “कलियुग के भगवान”

पीलीभीत। कवि व पत्रकार सतीश मिश्र द्वारा रचित पुस्तक ‘कलियुग के भगवान’ का विमोचन आज  28 सितंबर दिन शनिवार को सुबह सपहा के पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में समारोहपूर्वक किया जाएगा। इसके लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है।

समाचार दर्शन 24 के संपादक, कवि एवम पत्रकार सतीश मिश्र अचूक द्वारा प्रकाशितअपनी इस पुस्तक में स्वरचित 62 कविताओं को संकलित किया गया है। इस पुस्तक का विमोचन पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान जी, पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी जी, संस्कार भारती के सह साहित्य प्रमुख आचार्य देवेंद्र देव जी, भाजपा जिला महामंत्री गुरभाग सिंह जी, पूरनपुर के एसडीएम चंद्रभान सिंह जी, सीओ कमल सिंह जी, डिप्टी आरएमओ अविनाश झा साहब, जिला गन्ना

*Circle*
28 को सपहा में होगा कलियुग के भगवान पुस्तक का विमोचन, उमड़ेगी भीड़
https://circle.page/post/1453174?utm_source=an&person=1GcuAP

अपने शहर का अपना ऐप, अभी डाउनलोड करें-
https://circleapp.page.link/jTpt

अधिकारी जितेंद कुमार मिश्रा जी, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक योगी जी, प्रेस क्लब अध्यक्ष कलेक्टर क्राउन विजेता पत्रकार संदीप सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार केशव अग्रवाल जी, अमिताभ अगिनहोत्री जी, वरिष्ठ अधिवक्ता आयकर व जीएसटी रामकृष्ण वाजपेयी जी, ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक वाजपेई एडवोकेट जी, सदर तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा जी, देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित राम अवतार शर्मा जी सहित कई प्रमुख अभ्यागत करेंगे। इन सभी अभ्यागतों से सहमति मिल गई है। 

यह कवि व साहित्यकार भी पहुचेंगे कार्यक्रम में

कवि व पत्रकार अविनाश चंद्र मिश्र चन्द्र जी, गीतकार संजीव मिश्र शशि जी, आलोक मिश्र जी, मुक्तक सम्राट डॉक्टर यूआर मीत जी, गजलकार अमिताभ मिश्र जी, अंशुमाली

http://bbckhabar.media/2019/09/27/अचूक-की-कलियुग-पुस्तक-के-व/

दीक्षित जी, हास्य व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर देव शर्मा विचित्र जी, गीतकार दिनेश वर्मा कनक जी, विकास आर्य स्वप्न जी, नील जी,  सहित कई प्रमुख कवि साहित्यकार रह कर गीत, गजल, मुक्तक आदि विभिन्न रचनाओं से शमा बांधेगे।

“आज” हिंदी दैनिक में विस्तार से छपी कार्यक्रम की यह खबर।जनपद के साहित्यकारों, पत्रकारों, अधिकारियों व गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। आयोजक श्री मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह 9:30 बजे से कवि व विचार गोष्ठी प्रारंभ होगी और 11:30 बजे पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। 12 बजे से भंडारे का शुभारंभ होगा। उन्होंने सभी से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। अगर अब तक आपको निमंत्रण पत्र नही मिला तो हम यहां आपके लिए उपलब्ध करा रहे हैं। यह रहा आमंत्रण पत्र-

कवि का काव्यम अनुरोध जिसे बिल्कुल मत ठुकराना-

                       सादर आमंत्रण

प्रथम निमंत्रण आप को गौरी पुत्र गणेश।
आना है, इस कार्य में रहे न कोई शेष।।
रहे न कोई शेष, सभी को आना होगा।
‘कलियुग के भगवान’ साथ में गाना होगा।
साथ निभाना, कविताओं में जाना रम।
करो तैयारी, कार्ड आपको भेजा प्रथम।

सतीश मिश्र “अचूक” कवि एवम पत्रकार

मोबाइल-9411978000, 8948678000

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000