♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अस्पताल में पोस्टर चस्पा करके नेकी की दीवार ने मनाई भगत सिंह जयंती

पूरनपुर। नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर उनको नमन करते हुए हॉस्पिटल परिसर में उनकी तस्वीरों को लगाया गया। उनकी शहादत को याद करते हुए नेकी की दीवार की टीम की तरफ से पूरे हॉस्पिटल परिसर में लड्डू बांटे गए। जो चाय की सेवा निरंतर चल रही है उसके माध्यम से मरीजों व गरीबों को चाय व टोस्ट वितरित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे स्टाफ में इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व शहर के तमाम सिख नौजवानों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

पूरनपुर में पहुंचकर अमर शहीद भगत सिंह को याद किया।  इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों को भी शहादत के बारे में बताया गया। देश के लिए शहीद हुए उन सब शहीदों को नमन किया गया। इसी कार्यक्रम के चलते ईश्वर दयाल पंसारी, जीतू खंडेलवाल जी की माता जी ने भी आ कर मरीजों की सेवा की। इस कार्यक्रम में 11 गरीब लोगों को थाली व चम्मच भेंट किए गए। जिस तरीके से नेकी की दीवार दिनोंदिन लोगों को जोड़ने में लगी है आज 10 मिनट में ही शहर के सिख समुदाय के काफी भारी संख्या में जोरों शोरों से सेवा के लिए हॉस्पिटल परिसर में पहुंच गए। उन्होंने हाथ में पोस्टर लेकर भगत सिंह जी का हमारे देश के लिए की गई शहादत को नम आंखों से नमन किया।  छोटे चरनप्रीत ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नेकी की दीवार की तरफ से जीतू खंडेलवाल, सुनीता खंडेलवाल, सोनू संधू, अमनदीप सिंह खालसा, संदीप खंडेलवाल, जतिंदर सिंह मावी, जगजीत सिंह जोहल फर्नीचर सुखदेव सिंह, राहुल सक्सेना, मुकेश गुप्ता, सोनू ढाबा सुखराज सिंह, राजीव गुप्ता, डॉ मनदीप सिंह, अक्षत अग्रवाल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर के डॉक्टर शीशपाल सिंह, अरविंद प्रताप सिंह, देश दीपक त्रिपाठी, फार्मासिस्ट व पूरा स्टाफ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000