नेपाल सीमावर्ती इलाके में भी दुर्गा पूजा की धूम, लगेगा मेला
हजारा। शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा हैं। थाना क्षेत्र के राणाप्रतापनगर, श्रीनगर, कबीरगंज, विजयनगर, कोठिया गोंदिया, सिद्धनगर, शास्त्रीनगर, नेहरूनगर, गांधीनगर एवं नेपाल सीमावर्ती गांव कंबोजनगर और टांगिया के दुर्गा पूजा को लेकर मेला लगेगा। इसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। दुर्गा पंडालों में कारीगरों द्वारा मां भगवती की मूर्तियां सजाने का काम पूरा कर लिया है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा पंडालों लिपाई पुताई कर बिजली के झालरों से सजाया गया है। उधर मुरैनियां-गांधीनगर में दुर्गा मूर्तियों के स्थल पर फर्श कराया गया है शांतिनगर में दुर्गा मंदिर पर जाने के लिए रास्ते पर इंटरलॉकिंग की गई है। दुर्गा पंडाल और मंदिरों पर नौव दिवसीय जय जयकार होती रहेगी। भजन कीर्तन और रात्रि जगराता के विशाल कार्यक्रम कराए जाएंगे।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें