जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए बनी है चाइल्ड लाइन, दी गई जानकारी

शेरपुर कलां प्राइमरी इंग्लिश मॉडल स्कूल मे बच्चो की दी गई जानकारी 

पूरनपुर। चाइल्ड लाइन केन्द्र पूरनपुर चाइल्ड लाइन वालेंटियर टीम की ओर से बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चो को अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आनंद ञिवेदी ने स्कूल मे
चाइल्ड लाइन की सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन-1098 चौबीस घंटे चलने वाली मुफ्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है। यह उन बच्चों के लिए  है जिन्हें देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है। कोई बच्चा बीमार या अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छोड़ दिया गया हो, कोई बच्चा बीमार या अनाथ या बेसहारा हो, बाल बंधुआ मजदूर हो या बच्चे से मजदूरी करवा कर उसकी मजदूरी न दी गई हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो तो 1098 पर कोई भी व्यक्ति कॉल कर बच्चे की मदद कर सकता है। प्रधान पति हाजी रियाजनूर ने कहा कि बच्चों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न हो, इसके लिए उन्हें संरक्षण देने की जरूरत है तथा बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए सबको आगे आना चाहिए। प्रमोद कुमार.आनंद ञिवेदी.अनील कुमार.शान्ति देवी.मास्टर कपिल.मास्चर इरशाद.हाजी रियाजतनूर आदि ने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000