
सिटी हास्पिटल बीसलपुर का बिलसंडा में लगा चिकित्सा शिविर
*शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लिया उपचार
बिलसंडा। नगर में सिटी हास्पिटल बीसलपुर के तत्वावधान में
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने जांच कराकर उपचार लिया।
शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल ने फीता काट कर किया। शिविर में सिटी हास्पिटल बीसलपुर के प्रबंधक डा सोएव खान ने मरीजों को निरोग रहने के लिए सावधानियां भी बताई। के जी एम सी
लखनऊ के डा एजाज अहमद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा फिरोज अहमद, डा ओपी यादव, डा नियुदत फातमा आदि ने करीब सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदान किया। शिविर में मो रेहान, शब्बीर अहमद नवी उल्ला लल्ला, रामकिशोर आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें