
बिलसंडा में श्रीरामलीला मेले की झंड़ी यात्रा निकाली गई
बिलसंडा। नगर में सौ वर्षों से भी पुरानी एतिहासिक भगवान श्रीरामलीला मेले की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। नगर के प्रमुख देवी स्थान मंदिर पर हवन पूजन के साथ मेरे की झंड़ी यात्रा शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई रामलीला मैदान पहुंची। यहां मेले की झंड़ी स्थापित की गई। इस दौरान मेला आयोजकों ने जमकर जय श्रीराम नारे लगाए। झंड़ी यात्रा में प्रमुख रूप से रमेशचंद्र गुप्ता, रजत सागर,बागेश मिश्रा, रामसिंह वर्मा, राजीव गुप्ता, सुरेंद्र वर्मा, राजपाल जायसवाल, सत्य पाल राठोर, रमाकांत मिश्रा, उमेश गुप्ता,,दीनदयाल, गुड्डू यादव, विकेश जायसवाल, अनुपम दीक्षित,सुधीर अग्रवाल, सहित तमाम लोग मेला कमेटी के शामिल रहे। कमेटी के रजत सागर ने बताया कि मेरा का शुभारंभ दीपावली के दिन से किया जायेगा।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें