
लाइव सुनिये मौजूदा जीएसटी दरों से खुश नहीं व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, हकीकत लिखने पर कलियुग के भगवान को सराहा, बोले सम्मेलन में पढूंगा रचना
पीलीभीत। एक देश एक “कर” का नारा देकर सरकार तमाम तरह के टेक्स वसूल रही है इससे व्यापारी वर्ग तो असंतुष्ट है ही उनका प्रतिनिधित्व करने वाले व्यापारी नेता भी बिल्कुल खुश नहीं है।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र को बताया कि मौजूदा कर ढांचा काफी गलत है। सिर्फ एक “कर” वसूलना चाहिए। डीजल पेट्रोल व शराब को भी जीएसटी में लाने की वकालत उन्होंने की। इसके फायदे भी समझाए। “कलियुग के भगवान” पुस्तक में एक “कर” व्यवस्था पर टैक्स नाम की रचना को उन्होंने सराहा। बोले कि बड़े सम्मेलन में इसे पढ़कर सुनाऊंगा। लाइव सुनिए और क्या-क्या कहा गुलाटी जी ने-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें