♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गोमती के घाटमपुर त्रिवेणी घाट पर खुलेगी गौशाला

मंदिर प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा कई लोगों के साथ डीएम से मिले
गोमती सेवा में पिछले काफी सालो से कर रहे काम

पीलीभीत : गोमती नदी के घाटमपुर स्थित त्रिवेणी घाट पर गौशाला का निर्माण सरकार की नई योजना के तहत कराया जाएगा। इसका जिम्मा खंड विकास अधिकारी को दिया गया है। इससे पहले तहसील द्वारा नदी एवं चारागाह की जमीन की पैमाइश भी कराई जाएगी। इस घाट को विकसित करने को लेकर गोमती सेवा में पिछले कई दशक से लगे त्रिवेणी घाट ठाकुर जी विराजमान मंदिर के प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा आज पीलीभीत जाकर जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा से मिले और उन्हें त्रिवेणी घाट के सुंदरीकरण का प्रस्ताव सौंपा इसके अलावा सरकार की नई योजना के तहत यहां खाली। खली पड़ी चारागाह की कई एकड़ जमीन पर गौशाला स्थापना की मांग की। इससे पहले जमीन की पैमाइश कराने को कहा । जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन की पैमाइश तहसील से कराएंगे और विकास खंड कार्यालय द्वारा गौशाला निर्माण का काम मनरेगा से कराया जाएगा। श्री वर्मा के साथ प्रधान संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू सहित कई लोग थे।

काफी समय से गोमती सेवा में जुटे लक्ष्मण प्रसाद वर्मा

गोमती सेवक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा

लक्ष्मण प्रसाद वर्मा पिछले काफी समय से गोमती के लिए काम कर रहे हैं। आरएसएस व लोक भारती सहित कई संस्थाओं से जुड़े श्री वर्मा खुद फावड़ा उठाकर गोमती की सेवा में जुट जाते हैं। इलाके के लोगों को एकत्र करके आरती पूजा एवं भजन कीर्तन सहित कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी वे कराते रहे हैं। कई भंडारे भी समय समय पर आयोजित कराये गए। “आदि गंगा गोमती मुख्य” ग्रुप बनाने वाले श्री वर्मा के प्रयासों की सराहना क्षेत्रवासी कर रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000