रामलीला-“उठो भईया लक्ष्मण तेरा राम रो रहा है”
(यूपी के पीलीभीत, बिलसंडा से मुकेश सक्सेना एडवोकेट व राजेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट)
*बिलसंडा के गांव कनपरी में मेला श्रीराम लीला
बिलसंडा।क्षेत्र के गांव कनपरी में चल रहे श्रीरामलीला मेले में दर्शक लक्ष्मण शक्ति की लीला देख कर भावुक हो गये। यहां पर पिछले कई दशकों से गांव में श्रीराम लीला का मंचन किया जा रहा है। यहां लीला को देख रहे दर्शकों के लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन देख नयन भर जाते हैं। दृश्य उस समय भावुक हो जाते है जब मेघनाद और लक्ष्मण के बीच घनघोर संग्राम के दौरान लक्ष्मण के शक्ति लग जाती है और लक्ष्मण मूर्छित हो जाते है। इससे रामादल में सन्नाटा पसर जाता है और भगवान राम लक्ष्मण का सिर गोद में रखकर विलाप करते हुए कहते हैं,कि भईया लक्ष्मण उठो देखो,तेरा राम रो रहा है। लखन मैं तुम्हारे बिना अयोध्या कि मुंह से वापस जाऊंगा क्या जबाव दूंगा। उठो भईया उठो।
लीला को देख भक्त भावुक होकर जय श्रीराम के नारे लगाते हैं। मेले की व्यवस्था में प्रधान रामस्वरूप राजाराम, नितिन त्रिवेदी,विपिन त्रिवेदी, नंदराम गयाप्रसाद, अशोक कुमार त्रिवेदी, विपिन त्रिवेदी -राबण, दीनदयाल, रमेश राजपूत केशव त्रिवेदी,आदि लगे रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें