
खीरी में महिला पर धारदार हथियार से हमला, हुई घायल
लखीमपुर खीरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब दिनदिहाड़े दबंगो ने एक महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी भेजा है।
दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया का है। क्षेत्र के ग्राम बेला कालोनी निवासी शमसारा देवी पत्नी राजेन्द्र के साथ पड़ोस के ही कुछ लोगों से मामूली कहासुनी हो गयी थी। इससे बौखलाए दबंगों ने धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला का सिर बुरी तरह जख्मी हो गयी। मामले की सूचना पर पहुंची डायल 100 के जवानों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। घायल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
लखीमपुर-खीरी से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें