सावधान मैलानी से भीरा सम्हलकर जाएं, नेपाल से आये हाथी दे रहे दस्तक
सावधान अगर आप मैंलानी से भीरा पलिया तरफ जा रहे हैं तो जंगल मार्ग पर काफी सावधानी से जाएं क्योंकि इधर नेपाल से आए हाथियों का झुंड भ्रमण कर रहा है। कई बार रोड क्रास करते समय समूचे रोड को ही जाम कर देते हैं। देखिए इसी रोड का एक लाइव नजारा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें