♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूरनपुर में रामलीला का नाटकघर बना गंदगी का अड्डा, लाइव देखिये कैसे बदायूं के सॉफ्टी विक्रेता ने बना दिया नर्क, एक बार देखिये जरूर

पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में रामलीला मेला मैदान कई वर्षों से चर्चा का विषय बना हुआ है।

इतना सब हो रहा बेहतर

मेला मैदान का अतिक्रमण हट गया। व्यापारी आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। बाउंड्री वाल मंच सब कुछ बन रहा है। गड्ढे भरे जा रहे हैं। समतलीकरण हो रहा है। पुलिस की गारद लगी हुई है। अधिकारी रात दिन मेले में कैंप कर रहे हैं परंतु मेला मैदान की पहचान बने नाटक घर का क्या हाल है इसे देखने की फुर्सत किसी पर नहीं है।

नाटक घर में गंदगी ही गंदगी

दरअसल नाटक घर एक ऐसी पवित्र जगह है जहां से अब तक रामलीला मंचन होता आया है। लीला मंचन करने वाले पात्र इसी भवन में ठहरते थे और सारी गतिविधियां इस भवन से ही संचालित होती थी परंतु आज की तारीख में अगर आप नाटक घर की तरफ मुंह कर लेंगे तो गांधी जी का स्वच्छता अभियान इसका झंडा उठाकर भाजपा वाले शहर से गांव तक घूम रहे हैं की पोल आपको खुलती नजर आ जाएगी। लाइव देखिये नजारा-

अहम सबाल-दुकानदार को किसने बैठाया ?

नाटक घर के कमरों से लेकर अंदर तक इसे पूरा नरक में तब्दील कर दिया गया है। बदायूं का एक  इस सॉफ्टी विक्रेता कब्जा जमाए हुए हैं । अपनी कुर्सियों बैंचो बर्तन गंदगी उसने इस में फैला रखी है। अंदर जलभराव होने से कीचड़ मच्छर गंदगी सब कुछ आपको मिलेगा।

ढूंढते रह जाओगे स्वच्छता, एक बार देखिये जरूर

स्वच्छता किस चीज का नाम है यह खोजने पर भी आपको नहीं मिलेगी। मेरा मानना है कि मेला मैदान के लिए सहयोग करने वाले व्यापारी बंधुओं, पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों और नगरजनों खासकर राम भक्तों को इस समय एक बार नाटक घर का चक्कर जरूर लगा लेना चाहिए ताकि उन्हें वह तस्वीर नजर आ जाए जो आज तक आप सबको कोई नहीं दिखा पाया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000