अमन-चैन की जिम्मेदारी हर शख्स की: हरिशंकर वर्मा
*बिलसंडा में नवांगतुक एसएचओ की पहली मीटिंग
बिलसंडा। नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर वर्मा ने थाने परिसर में ली पहली मीटिंग में सभी को भाईचारे का संदेश दिया। श्री वर्मा अयोध्या मसले को लेकर काफी संजीदा दिखे और मौजूदा संभ्रांत नागरिकों की मीटिंग में कहां कि क्षेत्र में अमन चैन की जिम्मेदारी हर शख्स की है। किसी तरह से भी व्यवस्था बिगाड़ने न पाए। कोर्ट के निर्णय का सभी स्वागत और सम्मान करने। किसी तरह की अर्नगल टिप्पणी न करें। यदि किसी ने व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जायेगा। ऐसे खुरापाती तत्त्वों पर पूरी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी से दूर रहें। सोशल मीडिया पर प्रशासन शासन पूरी नजर रखे हैं। मीटिंग में नगर पंचायत अध्यक्ष,सभासद, व्यापारी गण मौजूद थे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें