
सपाइयों ने दिया सामाजिक विकास व सामाजिक न्याय का नारा
पूरनपुर: समाजवादी पार्टी को मजबूती देने को लेकर कार्यकर्ताओं ने बाईफरकेशन गेस्ट हाउस में पार्टी की नीतियों का बखान किया। कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होने का संदेश दिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुरू होने वाले सामाजिक विकास विजन एव सामाजिक न्याय कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र में स्थित बाईफरकेशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को लोगो से रूबरू कराया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद, पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा, जिला अध्यक्ष आनंद सिंह यादव, रामबहादुर सिंह यादव जनपद पीलीभीत की चारों विधानसभा के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला सचिव, जिला महासचिव, अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें