
राइस मिल के प्रदूषण से परेशान लोग, प्रदूषण विभाग के चेयरमैन से हुई शिकायत
बिलसंडा। राइस मिल के प्रदूषण से परेशान होने व कई बार शिकायती पत्र देने के बाबजूद कोई भी कार्यवाही न होने पर अब प्रदूषण विभाग के चेयरमैन से शिकायत हुई है। सरकार एक ओर प्रदूषण को लेकर सख्त तेवर दिखा रही है और प्रदूषण को लेकर किसानों द्वारा जलाई जा रही पाराली पर मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा। जबकि दूसरी ओर धान मिल के द्वारा फैलाया जा रहा प्रदूषण सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है। जिसको लेकर कई बार शिकायतें भी की गई लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी। क्योंकि यह मामला मिल मालिकों से जुड़ा हुआ है। अब इस मामले में पुनः प्रदूषण विभाग के चेयरमैन से शिकायत हुई है।
बता दे कि कस्बा बिलसंडा में ही मोहल्ला रामनगर कलोनी में एक धान मिल है जिसमे हजारों कुन्तल सुखी लकड़ी जलाई जाती है।मील के प्रदूषण से मोहल्ला के लोग परेशान है।वहाँ के रहने वाले लोगों के घरों में मिल की धूल व भूसी हर समय घरों में जमी रहती है। जिससे वहां के रहने वालों को आये दिन बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन इस धान मिल को लेकर कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही न किये जाने पर अब प्रदूषण विभाग के चेयरमैन से शिकायत की गई है। यह रही शिकायत-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें