
गोण्डा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 मरे, सुल्तानपुर में ओलों की गड़गड़ाहट
लखनऊ : गोन्डा जनपद में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। थाना देहात कोतवाली के ग्राम पंचायत खरगूपुर के मौहारी नकहा मजरा निवासी अजय कुमार मिश्र 25 पुत्र रामउदार गेहू की बुवाई के बाद खेत पर गये हुए थे। उनके साथ बानधुनैहिया मजरा निवासी राधे मौर्य 45 पुत्र सूरज लाल भी गये थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी ।जिससे राधे मौर्या की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अजय मिश्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहॉ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
सुल्तानपुर जनपद के कई हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ तेज स्पीड में ओले गिरे। सेमरी,जयसिंहपुर,सूरापुर व करौंदीकला समेत कई अन्य हिस्सों में भी बर्फ़बारी हुई इससे ठंड में बढ़ोत्तरी हुई है।
पीलीभीत में हजारा और भगवंतापुर में ओले गिरे। डीएम ने कक्षा 8 तक के स्कूल 9 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली लाइन जल गई।
बस्ती जिले में शाम 7 बजे से चमक गरज के साथ हल्की बुदा बादी हुई। वही गौर थाना छेत्र के आकाशीय विजली गिरने से एक एकड़ गन्ने की फसल जल गयीं जबकि अन्य कहीं जन हानि की सूचना नही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें