
सास बहू सम्मेलन में बताया कैसे रखें सीमित परिवार
सीतापुर : आज हरगाँव ब्लॉक के अमितिया गाँव मेँ आशा संगिनी मालती देवी ने अपनी स्थानीय आशा के सहयोग से ग्राम की सास एवं बहुओं का “सास बहू सम्मेलन “आयोजित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव , यूनिसेफ से
आशीष निगम ने भी कार्यक्रम मेँ सहभागिता की। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने संस्थागत प्रसव से होने वाले लाभों को बताते हुये सभी को संस्थागत प्रसव कराने के लिये प्रेरित किया। आशीष निगम ने खसरा रूबेला टीकाकरण क्यों पर बातचीत की और वंदना देवी बीएचडब्लू ने सीमित परिवार के विषय मेँ विस्तार से बताया।
रिपोर्ट-अनिल कुमार “बिरवा” (स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें